लालगंज: गंगहरा कलां गांव में रामलीला महोत्सव संपन्न, श्री राम राज्याभिषेक और भरत मिलाप का मंचन देख दर्शक हुए भावुक
लालगंज क्षेत्र के गंगहरा कलां गांव में आदर्श श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रहे रामलीला के अंतिम दिन शनिवार-रविवार की आधी रात करीब 1:30 बजे रामलीला का समापन हुआ। रामलीला के अंतिम दिन श्री राम राज्याभिषेक भरत मिलाप का मंचन किया गया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र दुबे लाला ने आय व्यय का ब्यौरा दिया। समापन के बाद भक्तों में प्रसाद वितरित किया।