भोगांव: भोगांव क्षेत्र में जमा किए गए रुपयों का भुगतान न करने पर पीड़ित ने एजेंट के खिलाफ की शिकायत
थाना क्षेत्र के मोहल्ला मोहम्म्द सईद निवासी धर्मेंद्र ने थाने में तहरीर दी। बताया कि मोहल्ला गड्ढा निवासी नामजद एक कंपनी का एजेंट है। उसके कहने पर एक साल तक चार हजार रुपये प्रतिमाह जमा किए। 30 हजार रुपये ननामजद ने उनसे उधार लिए थे, किस्त पूरी होने के बाद जब रुपये वापस मांगे तो मना कर दिया है। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।