केतार: छठ महापर्व को लेकर केतार में छठव्रतियों ने मनाया खरना, घाटों पर जगमगाई भक्ति
Ketar, Garhwa | Oct 26, 2025 लोक आस्था, तप और भक्ति का चार दिवसीय पावन पर्व छठ महापर्व पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। रविवार की शाम करीब 7 बजे को व्रतियों ने ‘खरना’ का अनुष्ठान पूर्ण विधि-विधान से सम्पन्न किया और 36 घंटे का निर्जला उपवास आरंभ किया। सोमवार संध्या को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा, जबकि मंगलवार की प्रभात बेला में उदीयमान सूर्यदेव