मदनपुर: ददपि पैक्स गोदाम के पास मछली मारने के दौरान पईन से मिला देशी कट्टा
मदनपुर थाना क्षेत्र के ददपि पैक्स गोदाम के पास से मछली मारने के दौरान पईन से ग्रामीणों को एक देशी कट्टा मिल। इसके बाद इसकी सूचना मदनपुर थाना की पुलिस को दी गई. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने गुरुवार की शाम चार बजे बताया कि सूचना पर पीएसआई सुरेंद्र कुमार दलबल के साथ पहुंचे और देसी कट्टा को जब्त कर थाना लाया. जहां अज्ञात के विरुद्ध सुरेंद्र कुमार के आवेदन पर