जामताड़ा: साइबर पुलिस ने मुर्गाबनी में छापा मारकर एक साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, 377 सिम कार्ड बरामद
जामताड़ा साइबर पुलिस ने मुर्गाबनी गांव में तालाब के पास छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। बुधवार शाम 6:00 बजे साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी असम से सिम कार्ड लाता था और यहां बेचता था। वह फ्लाइट से जाता था और ट्रेन से आता था। इसका एक सिंडिकेट कम कर रहा है उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।