रतिया: गांव चिम्मो में भूमि विवाद को लेकर महिला से मारपीट मामला दर्ज
गांव चिम्मो में एक महिला से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वीरवार को मिली जानकारी अनुसार आरोप है कि भूमि विवाद को लेकर चिम्मो निवासी शरणजीत कौर पर उसी के गांव के 5 लोगों ने घर में घुस कर उसके साथ मारपीट की।