मानपुर: नग ब्लॉक कॉलोनी में देवभूमि स्कूल के पास रिहायशी इलाके में दिखा विशालकाय अजगर, वनकर्मी ने किया रेस्क्यू
Manpur, Umaria | Nov 8, 2025 मानपुर नगर के ब्लॉक कॉलोनी मे देवभूमि स्कूल के पास रहवासी क्षेत्र मे एक विशालकाय इंडियन रॉक पायथन(अजगर)देखा गया।रहवासी क्षेत्र मे अजगर को देखते ही लोग भयभीत हो गए।मामले की सूचना पर पहुंचे वनकर्मी पप्पू वर्मा ने अजगर का सावधानी पूर्वक सुरक्षित रेस्क्यू कर कब्जे मे लिया।तब कहीं जाकर लोगो ने राहत की सांस ली।वहीं वनकर्मी द्वारा अजगर को जंगल मे छोंड़ा जाएगा।