शिकोहाबाद: शिकोहाबाद पुलिस ने काजी टोला के पास से लोडर चालक को पशु क्रूरता के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा
शिकोहाबाद पुलिस ने बोझिया कट के पास भैंस के बछड़ों से भरे एक लोडर वाहन को पकड़कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की है। चालक फरमान, निवासी हसमत नगर (रामगढ़), बछड़ों को क्रूरतापूर्वक लादकर कानपुर से अलीगढ़ पैंठ ले जा रहा था। शनिवार शाम भागने के प्रयास में चालक ने एक ट्रक को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे काजी टोला के पास दबोच लिया।