जामा प्रखंड अंतर्गत जामा थाना क्षेत्र के ओबरा गांव में आग तापने के दौरान एक महिला आग के चपेट में आ गई।इस घटना में महिला झुलस गई। महिला के परिजन के द्वारा झुलसी हुई महिला को निजी वाहन से दुमका अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा महिला का किया जा रहा है इलाज परिजन के द्वारा बताया गया महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है।घटना बुधवार 11बजे की बताई जाती है।