कस्बा जैतपुर में अन्न त्यागी बाबा गुरु गोकुल दास की 111वीं जयंती मनाई गई। जयंती के जुलूस में युवा युवतियां जमकर थिरके। जुलूस खंदिया मुहाल से प्रारंभ होकर मुख मार्ग से चलता हुआ समाज द्वारा स्थापित बाबा की समाधि स्थल बाजार के निकट समाप्त हुआ। जुलूस में डीजे भांगड़ा की धुन पर युवक-युवतियों ने जमकर थिरके। हंसकार पर बाबा गोकुलदास की प्रतिमा विराजित थी।