विद्यापति नगर: विद्यापति नगर में टीकाकरण के बाद छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, मिर्जापुर सीएचसी में भर्ती
विद्यापतिनगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनियारपुर में गुरुवार को एचपीवी टीकाकरण के बाद आधा दर्जन से अधिक छात्राएं बीमार हो गईं। घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों द्वारा सभी बीमार छात्राओं को मिर्जापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां इलाज जारी है।