दरभंगा: महराजीपुल के आदित्य कुमार 15 दिन से लापता, पुलिस निष्क्रिय, स्थानीय लोगों में आक्रोश, धरने पर बैठे
थाना अन्तर्गत राम चौक महराजीपुल के निवासी सुमन कुमार खंडेवाल के पुत्र 13 वर्षीय आदित्य कुमार एक सप्ताह से गायब है। उसकी तलाश और बरामदगी को लेकर अपहृत के पिता ने नगर थानेदार से गुहार लगाते हुए शिकायत आवेदन दर्ज कराई है।धरने में मौजूद लोगों ने प्रशासन से माँग की कि बच्चे की तलाश के लिए विशेष जाँच टीम गठित की जाए और जाँच की निगरानी किसी निष्पक्ष अधिकारी से कराए