ईसागढ़: ध्यानपुर गांव में फर्जी कोटवार नियुक्ति का आरोप, आवेदक ने कलेक्टर से लगाई गुहार
कलेक्ट्रेट में मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे जनसुनवाई में लहतपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले ध्यानपुर गांव से फर्जी कोटवार नियुक्ति का मामला सामने आया है। आवेदक विनोद जाटव का आरोप है कि ब्रजेश अहिरवार नाम का व्यक्ति, जो बहेरिया रूपनगर का रहने वाला है और ईसागढ़ तहसील में कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करता है, उसे अधिकारियों की मिलीभगत से कोटवार नियुक्त कर दिया गया।