पाटन: प्रज्ञा धाम के पास कार ने बस का इंतजार कर रहे लोगों को मारी टक्कर, तीन घायल, कटंगी पुलिस ने मामला दर्ज किया
कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने गुरुवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि बोरिया के रहने वाले सुशील रजक ने रिपोर्ट लिखाई की वह भागवत कथा सुनने और मेला देखने के लिए आए थे तीनों दमोह जाने वाली रोड में बस का इंतजार कर रहे थे तभी कर ने सीमा, शंकर लाल और सूरज लोधी को कार ने टक्कर मार दी और चालक कटंगी की तरफ भाग गया कटंगी पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी।