कोलारस: लेवा हीरामन बाबा के दरबार में उमडा आस्था का जंनसैलाब 50 हजार श्रद्वालुओं ने बाबा के दरबार में लगाई परिक्रमा
कोलारस तहसील के ग्राम लेवा में स्थित हीरामन बाबा के दरबार में गणेश चतुर्थी के दिन आज 50 हजार से अधिक श्रद्धालु जुटे। पीलिया रोग दूर करने के लिए प्रसिद्ध इस स्थान पर अलसुबह से ही श्रद्वालुओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया। कोलारस की ओर से आने वाले सभी रास्तों सहित रिझारी गांव तक के चार किलोमीटर के इलाके में श्रद्वालुओं का जमावडा लगा रहा।