अंबाह: नील गायों की क्रूर हत्या पर गौ रक्षक समिति ने सिहोनिया थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन, सख्त कार्रवाई की मांग
Ambah, Morena | Sep 18, 2025 नील गायों की क्रूर हत्या, गौ रक्षा सेवा समिति ककनमठ ग्रुप ने थाना सिहोनियां में नील गायों के साथ हुए अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की है। समिति के अनुसार परषोत्तम निवासी जनुकिया का पुरा, पुरावस खुर्द ने चार नील गायों को करंट देकर मार डाला और उनके सिर-पैर काटकर शरीर विच्छेदन कर दिया।