ग्रामीणों ने रविवार दोपहर 3 बजे बताया कि चोर गिरोह ने पूरी तैयारी के साथ गांव में घुसकर अलमारियों और संदूकों से जेवर और नकदी पार की। कई परिवार महाराष्ट्र में शादी समारोह में होने के कारण घर सूना मिला। मोहन नारायण मेहता के घर से छह तोला सोना और नकद चोरी हुआ। बसंत गोविंद जसावत और मणिलाल के घरों से सोने के आभूषण और नकद चोरी हुए। रत्नावत चौक क्षेत्र में भी कई मक