मितौली: मैगलगंज कस्बे में रोडवेज बसों के चलते आए दिन भीषण जाम लगता है, जनता को हो रही परेशानी
आज सोमवार दिनांक 17 नवंबर 2025 को 10:00 बजे मैगलगंज कस्बे में आए दिन रोडवेज बसों के चलते लगता है भीषण जाम, जाम में स्कूली बच्चे व आए दिन फसी रहती है एंबुलेंस बसों को सही तरीके से चालकों द्वारा ना खड़ी करके दाएं बाएं खड़ी करने के चलते लगता है भीषण जाम , जाम के चलते हो सकती है बड़ी दुर्घटना आए दिन ट्रैफिक व्यवस्था रहती है ध्वस्त । ट्रैफिक सिपाही नदारत ।