खरगोन में सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज द्वारा समाज के आराध्य देव श्री गोविंद माधवजी की जयंती महोत्सव सीतामंगल भवन में आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गोविंद माधवजी के सामूहिक पूजन से हुआ। इसके पश्चात 56 भोग नैवेद्य अर्पित किए गए और समाजजनों ने महाआरती में सहभागिता की।