सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय विक्रमपुर के प्रभारी एचएम पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप लगा है। गुरुवार को एक फोटो वायरल होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों और विद्यार्थियों में आक्रोश फैल गया। वायरल फोटो में एचएम मोहम्मद सरीफ के हाथ में मैला राष्ट्रध्वज दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसी ध्वज से ध्वजारोहण की तैयारी के दौरान हुआ।