तरबगंज: वजीरगंज क्षेत्र में चोरों का खौफ, नौबस्ता के ग्रामीणों ने चोर छिपे होने के अंदेशे से गन्ने के खेत की घेराबंदी की
वजीरगंज क्षेत्र में वर्तमान में चोरों का खौफ है। अफवाहों से इसे और बल मिल रहा है। गांवों में रातों को शोर भी होता है। नौबस्ता में चोर आने और गन्ने के खेत में छिपने की आशंका में बड़ी संख्या में ग्रामीण खेत के आसपास जमा हो गए। कइयों ने तो खेत में घुस कर ढूढने की कोशिश की। काफी देर तक लोग गन्ने के खेत को खंगालते रहे किंतु कोई नहीं मिला।