ओबरा: पिपरडीह में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो चचेरे भाइयों को मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर, रेफर किया गया
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के पिपरडीह गांव में बुधवार शाम करीब सात बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में 25 वर्षीय रामराज पुत्र रविंद्र निवासी पिपरडीह को गंभीर चोटें आईं, जबकि उसके चचेरा भाई 24 वर्षीय शिवा पुत्र गोविंद को मामूली चोटें आई।ट्रेकर मौके से फरार हो गया।