ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सोड़ो पंचायत परिसर मैदान में आगामी 31 जनवरी और 1फरवरी 2026 को15 वां आदिवासी पिछड़ी जनकल्याण समिति सोड़ो की ओर से स्व.डोमन सिंह मुंडा की स्मृति में दो दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है।जिसमें 16 टीमे भाग लेगी,कमेटी के ओर से प्रथम पुरस्कार 1लाख,31हजार रु द्वितीय पुरस्कार एवं चतुर्थ पुरस्कार 45 हजार रु रखा गया है।