रोहतक: रोहतक बस स्टैंड से लखनऊ के लिए पहली सीधी बस सेवा शुरू, नारियल फोड़कर बस रवाना
Rohtak, Rohtak | Sep 30, 2025 रोहतक रोडवेज महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि रोहतक से सीधा लखनऊ तक पहली बस सेवा शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की पिछले काफी दिनों से डिमांड आ रही थी कि लखनऊ तक हरियाणा रोडवेज की बस चलाई जाए। जिसे संज्ञान में लेते हुए हरियाणा रोडवेज ने बस सेवा शुरू की है। उन्होंने बताया कि सुबह 5:20 पर रोहतक बस स्टैंड से यह बस चलेगी जिसका किराया 890 होगा l