बगोदर: बगोदर समेत आसपास के इलाके में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ संपन्न
बगोदर समेत आस पास के ईलाके में मंगलवार को छठ घाटो में उदीयमान सुर्य को अर्घ्य देने के साथ सुर्यउपासना लोक आस्था के महापर्व छठ सम्पन्न हो गया।वही बगोदर के विभिन्न छठ घाटो में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धांलुओ की आस्था का सैलाब उमड पडी।वही बगोदर के कांदुटोला, नवग्रह सुर्य मंदिर मंझलाडीह छठ घाट समेत आदि जगहो के छठ घाटो भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।