महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ साइबर पुलिस ने साइबर ठगों को खाता देने वाले एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा
साइबर जालसाजों पर लगातार प्रहार करते हुए साइबर थाना की टीम ने साइबर ठगों को खाता उपलब्ध कराने के एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सचिन वासी केशव नगर नारनौल के रूप में हुई। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपी साइबर ठगों को खाते उपलब्ध कराने में मीडिएटर का काम करता था। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।