सारठ: पत्नी की हत्या करने के आरोप में पति गिरफ्तार, पतलकुआं रानीगंज गांव की घटना, पुलिस कर रही है छानबीन
Sarath, Deoghar | Sep 17, 2025 पतलकुआं-रानीगंज निवासी बसंत मोहली पर घरेलू विवाद में गर्भवती पत्नी खुशी देवी 28 साल की हत्या करने का मामला बुधवार सुबह 9 बजे सामने आया है। वही मृतक महिला के मायके वालों ने थाने में दिए आवेदन में पति, सास व देवर पर हत्या करने का आरोप लगाया है। इधर सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है।