धनोरा: जनजाति कार्य विभाग के छात्रावास में गंदगी और नशे की गिरफ्त में छात्र
Dhanora, Seoni | Nov 15, 2025 मध्यप्रदेश में सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद आदिवासी क्षेत्रों के छात्रावासों में गंदगी और नशे का बोलबाला है। जनजाति कार्य विभाग के अधीनस्थ सीनियर बालक छात्रावास में तो हालात बेहद खराब हैं। यहां गंदगी, तंबाकू और गुटखे के निशान जगह-जगह देखे जा सकते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि छात्र नशे के आदी हो चुके हैं.