फतेहाबाद: एसीपी शमशाबाद की मौजूदगी में निबोहरा थाने में रखी शराब को कराया गया नष्ट, 18 मुकदमों में पकड़ी गई थी शराब
Fatehabad, Agra | Sep 17, 2025 निबोहरा थाने मे लम्बे समय से रखी हुई शराब को बुधवार को एसीपी शमशाबाद अमीषा की मौजूदगी में नष्ट कराया गया। थाना निबोहरा पुलिस द्वारा 18 विभिन्न मामलों में जप्त की गई अवैध शराब को बुधवार शांय नष्ट की गई। थाने के नजदीक गड्ढा खोदकर उसमें अवैध शराब को नष्ट करवा दिया। इस दौरान थाना अध्यक्ष जय नारायण सिंह भी मौजूद रहे।