सैलाना: पुलिस चौकी धामनोद, थाना सैलाना जिला रतलाम पुलिस द्वारा सोयाबीन चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार।।
Sailana, Ratlam | Sep 29, 2025 *घटना का संक्षिप्त विवरण -* दिनांक 28.09.2025 को फरियादी गोपाल पिता जगदीश पाटीदार निवासी पीपलीचौक धामनोद द्वारा थाना सैलाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखवाई थी कि दिनांक 27.09.2025 - 28.09.2025 की रात्रि करीबन 3:00 बजे धामनोद पाटीदार टेंट हाउस के गोडाउन में रखे हुए सोयाबीन में से 06 क्विंटल सोयाबीन बोरियो में भरकर बदमाशों द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट लिखवाई थी।