हनुमानगढ़: जंक्शन के कन्या स्कूल के पीछे लगी अस्थाई पटाखा विक्रेताओं की दुकानें, आमजन ने खरीदे पटाखे
जिला मुख्यालय पर रविवार को जंक्शन की संगरिया रोड स्थित कन्या स्कूल के पीछे अस्थाई पटाखा विक्रेताओं की दुकानें लगने से आमजन ने भी पटाखे खरीदे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हनुमानगढ़ टाउन की पंचायत समिति में हनुमानगढ़ जंक्शन में 250 दुकानों के आवंटन की अस्थाई पटाखा विक्रेताओं की दुकानें आवंटित की थी जिस पर दूसरे दिन रविवार को आमजन पटाखे खरीदने पहुंचे।