राजसमंद: राजसमंद के श्रीनाथजी मंदिर में दीपोत्सव का रंग, हटड़ी के दर्शन और कान्ह जगाई की परंपरा का उल्लास
मंदिर प्रभारी ने सोमवार रात 10 बजे बताया कि श्रीनाथजी मंदिर में दीपोत्सव और अन्नकूट का वातावरण भक्तिमय है। आज सुबह मंगला झांकी 4 बजकर 45 मिनट से 6 बजे तक और श्रृंगार झांकी साढ़े 7 बजे से 9 बजे तक दर्शनार्थियों के लिए खुले रहे। सवा 11 से 1 बजे तक राजभोग चावल की सेवा हुई। शाम साढ़े 5 बजे गौ-पूजन और तिलकायत द्वारा कान्ह जगाई की परंपरा संपन्न हुई, इसके बाद गोमा