रावटी: एमडी तस्करी के दो आरोपी रावटी तिराहा शिवगढ़ से गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में जुटी
Rawti, Ratlam | Jan 3, 2025 रावटी थाना क्षैत्र अंतर्गत पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ (एमडी) की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 20 ग्राम एमडी जिसकी कीमत बीस हज़ार भी बरामद की है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नशे के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।