डुमरिया: जर्जर छत से पलस्तर गिरने से घायल टुना सबर की इलाज के दौरान सोमवार सुबह 8 बजे हुई मौत
डुमरिया प्रखण्ड अन्तर्गत केन्दुआ पंचायत सचिवालय के समिप में पुराना पंचायत भवन में दाम्पा बेडा के टुना सबर और उनकी पत्नी सुमी सबर बीते गुरूवार रात को सोने के क्रम में अचानक छत की पलस्तर टुकड़ा उनके शरीर के ऊपर गिरने से कमर और पैर पर चोट लगने से घायल आवस्था में उसे एंबुलेंस के जरिए से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया पहुँचाया गया था ।