रन्नौद: आनंदपुर में सड़क खराब होने से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चार लोग घायल
शिवपुरी जिले के लुकवासा से आनंदपुर सड़क मार्ग पर शुक्रवार शाम करीब 5 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। गागोनी गांव जा रहे किसान की ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक पलट गई।जिसमें किसान जनवेद भार्गव समेत चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार किसान गेहूं की फसल बेचने के लिए लुकवासा मंडी आया था।फसल बेचकर जब वह अपने गांव गागोनी लौट रहा था, तभी रास्ते में ट्रॉली पलट गई।