बांसजोर: जामपानी मिशन के पास सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
ठेठईटाँगर थाना के जामपानी मिशन के सामने एनएच 143 पथ में एक छात्रा की ट्रेलर के धक्के से बृहस्पतिवार को सुबह 8 से 8-30 के बीच घटनास्थल पर ही मौत हो गई,आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 143 पथ को जाम कर दिया है, बताया गया कि आरसी मिडिल स्कूल जामपानी की छात्रा कुड़पानी निवासी अनुजा सोरेंग स्कुल जा रही थी,इसी क्रम में राउरकेला जा रही तेज रफ्तार की ट्रेलर ने अपनी चपेट।