नीमडीह: पुरियारा गांव के खेत में दिखा ब्रज कीट, वन विभाग ने दलमा जंगल में छोड़ा
नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के पुरियारा गांव में शुक्रवार की सुबह को एक खेत में एक अनोखा कीट भक्षी देखा गया. अनोखा कीट भक्षी ब्रज कीट को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई. गांव में ब्रज कीट होने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. वही सूचना मिलते ही वनरक्षी राणा प्रताप महतो पहुंचे. वनरक्षी राणा प्रताप महतो ने दलमा में ले जाकर छोड़ दिया