नगर परिषद एक्शन मोड में: गंदगी की तो खुद करनी पड़ेगी सफाई, सब्जी मंडी में इंदौर पैटर्न लागू राजसमंद नगर परिषद ने शहर को स्वच्छ रखने के लिए अब सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। लगातार सफाई अभियान चलाने के बावजूद सब्जी मंडी क्षेत्र में दुकानदारों व ठेला/लारी चालकों द्वारा खुले में कचरा फैलाने और डस्टबिन का उपयोग नहीं करने की शिकायतें मिल रही थी।