पंधाना: माताजी की प्रतिमा बना रहे मूर्तिकार को दिखा सांप, गोडाउन से भागे कर्मचारी
पंधाना स्थित दुर्गेश प्रजापति गोडाउन में रविवार दोपहर 12 बजे के लगभग माताजी की प्रतिमा बना रहा था तभी उसकी नजर सांप पर पड़ी तो दुर्गेश प्रजापति ने स्नेक कैचर मुबारिक को फोन पर सूचना दी सूचना मिलते ही स्नेक कैचर मुबारिक पंधाना पहुंचा और गोडाउन से सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया है