कोटा: वन विभाग बेलगहना टीम ने अवैध वृक्ष कटाई पर की बड़ी कार्यवाही
Kota, Bilaspur | Sep 16, 2025 सोमवार मंगलवार के मध्य रात्रि वन परिक्षेत्र बेलगहना के कक्ष क्रमांक 2471 एवं 2472 में अवैध वृक्ष कटाई पर कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध परिवहन एवं व्यापारिक उपयोग की दृष्टि से काटे गए 21 नग लट्ठे 1 नग बल्ली 2 नग हाथ आरा 1 नग बढा़ई आरी एवं कटाई में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल को मौके पर वन विभाग टीम ने जप्त कर कार्यवाही की है