पाकुड़: स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत “अपना पानी टैंक साफ़ करे” अभियान का उपायुक्त ने किया शुभारंभ #pakur #स्वक्षता
Pakaur, Pakur | Sep 27, 2025 उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर आज 27 सितंबर 2025 को पाकुड़ जिले के सभी ग्रामों में “अपना पानी टैंक साफ करे” अभियान का आयोजन सुबह 10 बजे से प्रारंभ किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को अपने तथा ग्राम स्तर पर निर्मित जलमीनारों के पानी टैंकों की नियमित सफाई के महत्व के प्रति जागरूक करना और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।