अंबिकापुर: रामलला दर्शन योजना के तहत सरगुजा संभाग से 850 श्रद्धालु श्री राम जन्मस्थान के लिए रवाना, पर्यटन मंत्री ने दी जानकारी
सरगुजा संभाग से रामलला दर्शन योजना के तहत 850 श्रद्धालु श्री राम जन्म स्थान के लिए रवाना हो गए हैं। इधर पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि राम लला दर्शन योजना छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत छत्तीसगढ़ के सभी श्रद्धालुओं को राम जन्म भूमि दर्शन के लिए ले जाया जाता है, साथी बताया कि आने वाले साल में इसकी संख्या और बढ़ेगी।