भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के रैगवा के निकट शुक्रवार की देर शाम करीब 8 बजे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में शेखपुर गांव निवासी शिवशंकर व उनका पुत्र अवधेश घायल हो गया। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां लाया गया। जहां पर दोनों का उपचार किया गया है।