सलोन: परशदेपुर के माता मिढुरिन देवी धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, भक्तों ने माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की
22:9:2025 को 6:00 सुबह से माता मिढुरिन देवी धाम में शारदीय नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने भारी संख्या में माता शैलपुत्री के दर्शन कर की पूजा अर्चना। इस दौरान मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम पुलिस प्रशासन ने कर रखे हैं। मंदिर के पुजारी ने जानकारी दी। आज विशाल जागरण का आयोजन किया गया है। इस दौरान भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहेंगे।