बस्सी: श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ नरसिंह भगवान के मंदिर से हुआ, बैड बजे के साथ निकली कलश यात्रा
Bassi, Jaipur | Nov 9, 2025 9 नवंबर दिन रविवार शाम 4:00 बजे बांस खोह कस्बा स्थित नरसिंह महाराज के मंदिर से पंडितों द्वारा भागवत पोथी की विधि विधान से पूजा अर्चना करके ध्वज का पूजन करके आरती करके बैड बाजे के साथ कलश यात्रा को रवाना किया। यह कलश यात्रा बांसखोह कस्बेर के सभी मार्ग से गुजरती वापस बालाजी महाराज के मंदिर पहुंची जगह-जगह पुष्प वर्ष से स्वागत सम्मान किया गया।