सलोन: कामालापुर गांव में बच्चों के साथ नहर में कूदने जा रही महिला को पुलिस ने बचाया, 1738 पीआरवी बनी देवदूत, वीडियो हुआ वायरल
15:10:2025 को 11:00 सुबह से कामालापुर गांव में बच्चों के साथ नहर में कूदने जा रही महिला की सूचना उसके पति ने 112 पर दी थी। जैसे ही पीआरबी 1738 को इसकी जानकारी हुई। जिसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल महिला को समझा बूझकर सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस कर्मियों की तत्पता को देखकर ग्रामीणों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वीडियो हुआ वायरल।