गोबिंदपुर राजनगर: रविवार को हेंसल के जगधात्री मंदिर में उमड़ी भक्तों की ऐतिहासिक भीड़
राजनगर प्रखंड के हेंसल में रविवार को जगधात्री मंदिर परिसर में भक्तों का जनसैलाब देखा गया,भक्तों की भारी भीड़ के कारण जिन भक्तों ने सुबह कतारबद तरीके से लाईन लगाकर पूजा अर्चना करने पहुंचे, उन्हें दोपहर में मां के दर्शन हुए, वहीं कमेटी की तत्परता के कारण भीड़ पर संतुलन करते हुए, सभी भक्तों को माँ जगधात्री के दर्शन हुए, और उनकी पूजा अर्चना संपन्न हुई।