बजरहा टोला में खुलेआम काटे जा रहे सुअर, उड़ाई जा रही दावत, मोहल्लेवासी परेशान, वीडियो वायरल
बजरहा टोला में खुलेआम सूअर काटे जा रहे हैं और दावते उड़ाई जा रही हैं सार्वजनिक स्थल पर सूअर काटने से मोहल्लेवासी बेहद परेशान है मोहल्ले वालों ने कई बार शिकवा शिकायत की लेकिन रसूखदार ऑन दारू के शामिल होने सेकोई कार्रवाई नहीं हो सकी गुरुवार की शाम 5 बजे सूअर काटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है लेकिन जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं ।