फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के कोरवा गांव में गुरुवार को दिन में 2 बजे कोरवा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ। जिगनी की टीम ने टास जीत कर पहले बल्ले बाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 12 ओवर में 119 रन बनाए। इसके जवाब में तपनी की टीम 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिगनी की टीम ने तपनी की टीम को 47 रनों से हरा दिया। सपा नेता दयालू ने ट्रॉफी दी।