इचाक: किसानों के लिए आलू की खेती बनी चुनौती, बारिश ने बढ़ाई चिंता, कई किसानों ने ब्याज पर लेकर लगाए थे बीज
किसानों के लिए आलू की खेती बनी चुनौती कई किसान ब्याज पर लेकर लगाए बीज, बारिश ने बढ़ाई चिंता इचाक प्रखंड आलू उत्पादन के लिए पूरे जिले में मशहूर है। यहां के किसान बरसाती आलू की खेती में हर साल बड़ी उम्मीदें लगाते हैं। लेकिन इस बार लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने उनकी चिंता बढ़ा दी है।